पंजाब
लोकसभा चुनावों के चलते जहां राजनीतिक पार्टियों में दलबदल लगातार जारी है वहीं एक बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव को लेकर अकाली दल ने एक बड़ा ऐलान किया है। अकाली दल ने चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है।  शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि वह लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगा।
 
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ से शिरोमणि अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटरेला अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ से 3 बार पार्षद और सीनियर डिप्टी मेयर रह चुके हरदीप सिंह बुटरेला को पार्टी में शामिल किया था। बता दें कि हरदीप सिंह बुटरेला ने अकाली दल द्वारा चंडीगढ़ से दिया गया टिकट लौटा कर पार्टी छोड़ दी थी। 

Source : Agency